‘लॉयर्स फॉर चेंज’ को एक लोकतंत्रात्मक स्थल के तौर पर डिजाइन किया गया है जो सभी वकीलों को सामाजिक न्याय वकालत के लिए आंदोलन शुरू करने में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए एक अवसर प्रदान करता है। यह एक बेहतरीन प्लैटफ़ार्म है जो देश भर से सामाजिक न्याय वकीलों की मदद और सहयोग से ही आगे बढ़ सकता है। आप भी नीचे बताए गए तरीकों द्वारा इस प्लैटफ़ार्म में कई प्रकार से अपना सहयोग दे सकते है:
पक्षपात के बारे में बातचीत करना
सामाजिक न्याय वकील प्रतिदिन पक्षपात का सामना करते है। यह पक्षपात व्यक्तिगत हो सकता है या फिर उनके समुदाय में हो सकता है जहाँ पर वे काम करते है। यह फॉरम ऐसे अनुभवों को साथ में लाने की कोशिश करता है, जहाँ पर वकील पक्षपात को व्यक्तिगत तौर पर या महसूस करके ऐसी कहानियों को बता सकते है जो कानूनी सिस्टम से जुड़ी हुई है। इसमे योगदान देने के लिए, आप हमें ऐसा एक निबंध, या छोटा सा लेख या कहानी लिख कर भेज सकते है, जो आपको लगता है कि समुदाय के साथ शेयर किया जाना चाहिए।
केस स्टडी
हमारा देश ऐसी कहानियों से भरा पड़ा है जिनमे जीवन कानून के साथ अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है। कई बार, प्रैक्टिस के दौरान सामाजिक न्याय वकील कई ऐसी कहानियों में अपने आप को मौजूद पाते है जो कि सामाजिक बदलाव में योगदान कर सकती है। अगर आप के पास सामाजिक बदलाव के लिए कानून के प्रयोग पर कोई केस स्टडी है, जो कि उन लोगों के लिए प्रेरणा, सीखने और सोच-विचार का साधन हो सकती है जो ऐसे मामलों से जुड़े हुए है, तो उसे हमारे इस प्लैटफ़ार्म पर जरूर शेयर करें।
न्याय मंच
‘न्याय मंच’ एक ऐसा फॉरम है जहाँ आप किसी भी कानूनी मुद्दे पर विचार-विमर्श/ बहस/ संवाद की पहल कर सकते है। आप ऐसे मुद्दों पर अपने प्रश्न भी भेज सकते है जिन पर आप काम कर रहे है या अन्य वकीलों द्वारा पोस्ट किए गए प्रश्नों का जवाब दे सकते है। फॉरम पर अपना अकाउंट बनाकर तथा विचार-विमर्श में हिस्सा लेकर या प्रश्नों का जवाब देकर इसमे भाग लीजिये।
स्कूल चले हम
‘लॉयर्स फॉर चेंज’ द्वारा आयोजित ‘स्कूल चले हम’ प्रोजेक्ट दूर से होने वाले शिक्षण (डिस्टेंट टीचिंग) में विश्वास रखता है क्योंकि यह एक ऑनलाइन क्लासरूम की तरह होता है जहाँ शिक्षक देश के किसी भी कोने में बैठा हो सकता है। कानून या कानून के किसी पहलू पर दस मिनिट का एक वीडियो सेशन तैयार करें और उसे अपलोड करे ताकि उसे सभी देख सके और अन्य ऐसे वीडियो पर विचार-विमर्श में अपना योगदान दे सके।
अन्य साधन
अगर आपके पास कोई भी रिसोर्स जानकारी है जो आपको अपनी प्रैक्टिस के दौरान या आमतौर पर विचार तैयार करने में बहुत उपयोगी साबित हुई, तो उसे हमारे साथ शेयर करें। यह कोई विडियो टॉक भी सकती है, कोई लेख, कोई अहम कोर्ट फैसला, अन्य वकीलों के साथ इंटरव्यू या अन्य कोई कानूनी दस्तावेज़। यह जरूरी नहीं कि यह आप ही के द्वारा तैयार किया हुआ हो, लेकिन हम वकीलों को प्रोत्साहित करते है कि वे अपने अनुभवों के आधार पर खुद के भी रिसोर्स तैयार करें। ओपन सोर्स लिंक का भी इस फॉरम में स्वागत है।
कृपया अपने सभी योगदान, अपने नाम, जगह और प्रैक्टिस की जानकारी के साथ leaders.law@gmail.com पर भेजें ताकि हम आपके योगदान के लिए आपको श्रेय दे सकें।